काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र अभय प्रताप सिंह बने एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री

वाराणसी, 2 दिसंबर (हि. स.)। उत्तराखंड के देहरादून में संपन्न हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय अधिवेशन में काशी प्रांत के प्रतिनिधि एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के शोधार्थी छात्र अभय प्रताप सिंह को राष्ट्रीय मंत्री के दायित्व की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।

काशी प्रांत के संगठन मंत्री अभिलाष ने कहा कि अभय प्रताप सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के निवासी है। वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भारत-अमेरिका संबंधों पर शोधरत हैं। विद्यार्थी परिषद में इससे पूर्व वे केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य, काशी प्रांत मंत्री, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, बीएचयू इकाई अध्यक्ष, प्रांत कार्यसमिति सदस्य जैसे विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। अभय ने बीएचयू में फ़ीस वृद्धि आंदोलन, रिओपन बीएचयू सहित कई छात्र हितों के आंदोलनों का नेतृत्व कर विश्वविद्यालय स्तर पर चलाए गए अभियानों एवं कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर