दबंगों ने घर में ताेड़फाेड़ कर युवक को बेरहमी से पीटा
- Admin Admin
- Nov 06, 2025
फर्रुखाबाद, 06 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के थाना मऊ दरबाजा क्षेत्र दबंगों ने घर में ताेड़फाेड़ कर युवक को मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पड़ोसियों ने 112 पुलिस को सूचना देने के बाद मरणासन्न युवक को अस्पताल भिजवाया। घटना की वजह पता नहीं चल पाई है।
थाना मऊ दरबाजा क्षेत्र के गांव अर्रा अबाजपुर में रहने वाला गुड्डू (30) का परिवार एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था और गुड्डू घर में अकेला था। उसी समय हमलावरों ने घर में घुस कर तोड़फोड़ की और गुड्डू की पिटाई कर बेदम कर दिया। इसके बाद हमलावर असलहे लहराते हुए चले गए। घटना के बाद गुड्डू को घायल अवस्था में देख कर पड़ोसियों ने 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक काे अचेतावस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर हालत चिंताजनक बता रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। युवक के परिजन अभी घर नहीं पहुंचे हैं। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



