सिद्ध पीठ मां कुंजापूरी मेले का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज

-मां कुंजापूरी मेले में उमड़े मेलार्थी और श्रद्धालु

-वर्चुअली संबोधन में मुख्यमंत्री ने मेले में आने का दिया भरोसा

नई टिहरी, 3 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्रि के साथ ही सिद्ध पीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला रंगारंग कार्यक्रमों व मनमोहक झांकियों के साथ शुभारंभ हुआ। मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह माता का पौराणिक मेला है। इसे वृहद स्वरूप निरंतर दिया जा रहा है।

मेलार्थियों को वर्चुअली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संबोधित कर कहा कि मेले का सभी लोग आनंद लें। मेले को व्यापक बनाने में अपना सहयोग दें। मेले के दौरान उपस्थिति देने का भरोसा भी दिया।

गुरूवार को नवरात्रि के शुरूआत के साथ ही सिद्धपीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का भी आगाज हुआ। मेले के शुभारंभ पर विभिन्न तरह की झांकियां प्रस्तुत की गई। जिनमें आइटीबीपी बैंड, अल्मोडा छोलिया नृत्य ग्रुप, गढ़वाली ढोल-दमाऊ, हंसा ग्रुर्प देहरादून एवं विभिन्न विद्यालयों की झांकिया शामिल रही। वन मंत्री ने मेले में लगी विकास प्रदर्शनी का भी रिबन उद्घाटन किया।

मेले के शुभारंभ पर नरेंद्र नगर एवं नगर के आस-पास के दर्जनों गांव की हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शनी एवं झांकियां देखने पहुंचे। विद्यालय के छात्रों की प्रस्तुतियों व झांकियों के प्रदर्शन का मेलार्थियों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। मेले में पहले दिन उमड़ी भीड़ से भारी रौनक रही। मेले में मेलार्थियों ने जमकर खरीददारी भी की।

मेले के शुभारंभ पर मंच पर एसएसपी टिहरी आयुष अर्गवाल, सीडीओ डा अभिषेक, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाी, ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र सिंह भण्डारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल पुंडीर, ईओ बीना नेगी, मेला सचिव एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, दिनेश नेगी, रमेश चंद्र सेमल्टी, गौरव चमोली, विजयपाल, दीपक कुमार ,विपिन कुमार सहित दर्जनों मौजूद रहे।

मेलार्थियों ने मां कुंजापुरी के दर्शन भी किये-

नवरात्रि के पहले दिन कुंजापुरी मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु भी उमड़े। इन श्रद्धालुओं ने मेले में शिरकत करने से पहले माता के मंदिर में पहुंचकर दर्शन किये। यहां पर श्रद्धालुओं ने माता का आशीर्वाद लेकर तन्मयता से पूजा-अर्चना भी की।

मेले में रहेंगे यह कार्यक्रम-

4 अक्टूबर को मेले में सुबह 11 बजे खेलों का विधिवत उद्घाटन होगा। दिनभर खेलों के आयोजन के साथ शाम आठ बज से जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्रतियोगात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जायेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर