सरस्वती शिशु मंदिर में दुर्गा पूजा पर डांडिया नृत्य

भागलपुर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी चंपानगर भागलपुर के भैया-बहनों ने दुर्गा पूजा छुट्टी से पूर्व शनिवार को गरबा डांडिया नृत्य कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम का प्रारंभ विभाग प्रमुख विनोद कुमार, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य ममता जायसवाल एवं निभा कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कक्षा अरुण से प्रथम तक भैया-बहनों ने दुर्गा एवं अन्य देवी-देवता के वेश में झांकियां प्रस्तुत किया। कक्षा द्वितीय से पंचम तक के भैया-बहनों ने गरबा डांडिया गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर ममता जायसवाल ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर इस प्रकार का कार्यक्रम आवश्यक है। इससे बच्चों के अंदर की प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है।

इस अवसर पर मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति, सुबोध झा, आभाष कुमार, गोपाल प्रसाद सिंह, सुबोध ठाकुर, संजीव ठाकुर, शशिकांत गुप्ता, सुप्रिया कुमारी, कविता पाठक एवं रेणु कुमारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर