शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक का क्षेत्र भ्रमण, दिए निर्देश
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
मीरजापुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली कटरा क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने और अपराधों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने जनता के साथ बेहतर संवाद बनाए रखने और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के समस्त उच्चाधिकारियों और पुलिस बल ने संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही, ड्रोन कैमरों की सहायता से महत्वपूर्ण स्थानों पर नजर रखी जा रही है। जिला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे मीरजापुर में कानून-व्यवस्था कायम रहे और आम जनता सुरक्षित महसूस करे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा