चंडीगढ़ में मुख्य नशा सप्लायर को दबोचने की तैयारी:दिल्ली जाएगी पुलिस, करोड़ों रुपए की कोकीन-कैश-सोने की ज्वैलरी बरामद

चंडीगढ़ पुलिस ने नशे के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 523 ग्राम कोकीन बरामद हुई है जिसकी बाजार कीमत लगभग 3 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। साथ ही नकदी व सोने की ज्वेलरी भी जब्त की गई है। गिरफ्तारियों के बाद अब चंडीगढ़ पुलिस उस नेटवर्क के मुख्य आरोपी जो दिल्ली में बैठा है, उसे दबोचने की तैयारी कर रही है और जल्द ही एक टीम दिल्ली भेजी जाएगी। खुलेंगे कई राज सूत्रों के मुताबिक, जब पुलिस ने आरोपी बंटी को जीरकपुर एरिया से गिरफ्तार किया था, तो उसके पास से एक डायरी भी मिली। उस डायरी में ट्राइसिटी के साथ-साथ दिल्ली के मुख्य सप्लायर्स के नाम व मोबाइल नंबर लिखे थे। इन व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम दिल्ली भेजेगी। इस खुफिया जानकारी से यह पता चलने की संभावना है कि ये आरोपी ट्राइसिटी व अन्य जगहों पर नशे की सप्लाई कहां-कहां करते थे। आरोपियों की पहचान डड्डूमाजरा निवासी सोनू उर्फ कालू, मलोया के स्मॉल फ्लैट्स निवासी सलमान उर्फ मुन्ना, सेक्टर-25 निवासी अनूप, सेक्टर-38डी निवासी सुनील उर्फ दर्शी, और दिल्ली के हिमगिरि एनक्लेव न्यू बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी निवासी बंटी के रूप में हुई है। पहले मामला ठंडे बस्ते चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच द्वारा नकली नोट के साथ पकड़े गए 3 आरोपी गौरव कुमार, विक्रम मीणा उर्फ विक्की और जितेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया था कि इस केस के तार अब चीन से जुड़ रहे हैं, क्योंकि जो नकली नोट के बीच में तार का इस्तेमाल हो रहा था, वह चीन से मंगवाई जाती थी। वहीं इस केस का मुख्य आरोपी गोडिंया अभी भी फरार है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने जो 3 आरोपी पकड़े हैं, उनके पास तो आगे कोरियर के जरिए सप्लाई आती थी। इस पूरे गिरोह का मुख्य आरोपी गोडिंया, जो गुजरात में छिपा हुआ है, वहीं से अपना पूरा नेटवर्क चला रहा है। आरोपी गोडिंया चीन से नोट के बीच में डालने वाली तार को मंगवाता है और आगे जहां-जहां से नकली नोट की डिमांड आती है, वहां उसे कोरियर के जरिए भिजवा देता है। वहीं अब अगर चंडीगढ़ पुलिस के हाथ गोडिंया आ जाता है तो अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। जानिए कितने पैसे मिले थे इनके पास क्राइम ब्रांच ने शिशु निकेतन स्कूल, सेक्टर-22 के पास से गौरव कुमार और विक्रम मीणा को नकली 500 रुपए के नोट चलाते हुए पकड़ा था। तलाशी में काले बैग से 19 नकली 500 रुपए के नोट बरामद हुए। आगे तलाशी में सिल्वर रंग की टाटा हैरियर से 1,626 नकली 500 के नोट मिले। विक्रम मीणा की ऑल्टो कार से 392 नकली 500 के नोट बरामद हुए। विक्रम मीणा संगरूर में DTDC के जरिए कुरियर एजेंट के रूप में काम करता है। उसकी दुकान से 10 नकली 500 के नोट और कुछ 100 के नकली नोट बरामद हुए। जांच में पता चला कि ये नोट झलावाड़ (राजस्थान) से कुरियर के जरिए भेजे गए थे और हिमाचल के कटिपरी के निवासी आरोपी गौरव कुमार की मौजूदगी में यहाँ पहुंचाए गए थे। गौरव कुमार के पास से भी चार पैकेट में 400 नकली 500 रुपए के नोट बरामद हुए। राजस्थान में छापेमारी कर आरोपी जितेंद्र शर्मा को झालरापाटन, जिला झालावाड़ से गिरफ्तार किया गया। उसके किराए के मकान से 12,20,700 रुपए मूल्य के नकली नोट, प्रिंटर, बॉन्ड पेपर और नकली करेंसी छापने में प्रयुक्त अन्य उपकरण मिले। इस गिरोह में नकली नोट आमतौर पर 1:3 के अनुपात पर असली करेंसी के बदले दिए जाते थे यानी 1 लाख असली रुपए के बदले लगभग 3 लाख नकली नोट मिल जाते थे।

   

सम्बंधित खबर