चंडीगढ़ दुकान में चोरी, CCTV में कैद 2 आरोपी:मुल्लांपुर बैरियर के पास की घटना, डेढ़ लाख का सामान और नकदी ले उड़े चोर

चंडीगढ़ में पड़ते मुल्लांपुर बैरियर के पास धनास स्थित एक दुकान में देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे और बीड़ी, सिगरेट, सॉफ्ट ड्रिंक्स समेत नकदी चोरी कर फरार हो गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि 20 से 25 हजार रुपए नकद भी गायब हैं। दुकान मालिक विजय ने बताया कि वह पिछले करीब 8 वर्षों से मुल्लांपुर बैरियर के नजदीक “विजय पान हाउस” के नाम से दुकान चला रहे हैं। रविवार रात रोज की तरह दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। सोमवार सुबह करीब सात बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो बाहर से ताले लगे हुए थे, लेकिन अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। दुकान के भीतर सामान बिखरा पड़ा था और कई सामान गायब थे। दुकान मालिक ने बताया कि करीब तीन साल पहले भी उनकी दुकान में इसी तरह चोरी की घटना हो चुकी है। सीसीटीवी में कैद वारदात चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में नजर आ रहा है कि दो शख्स आते हैं, जिनमें से एक ने काले रंग की जैकेट और दूसरे ने लाल रंग की जैकेट पहन रखी थी। पहले काले रंग की जैकेट पहने शख्स आया और फिर दूसरा। दोनों ने बाहर गेट के पास रखा मेज उठाया और गेट के पास लगा दिया, जिसके बाद दोनों में से एक उसके ऊपर चढ़कर गेट के अंदर चला गया। नहीं दिखी पुलिस की पीसीआर वहीं सारंगपुर थाना पुलिस मामले में सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान में लगी है। आसपास के दुकानदारों ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस की पीसीआर, जो रात के समय गश्त करती है, उसके अलावा थाना पुलिस भी, लेकिन काफी देर तक चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे और उनका दूसरा साथी बाहर खड़ा रहा। इस बीच पुलिस की पीसीआर भी उस रोड पर कहीं नजर नहीं आई।

   

सम्बंधित खबर