चंडीगढ़ में टीजीटी भर्ती परीक्षा 23 नवंबर से:वेबसाइट से मिलेंगे एडमिट कार्ड, आंसरशीट के बाद एतराज भी दे पांएगे

शिक्षा विभाग में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 104 पदों की भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने तारीख फाइनल कर दी है। परीक्षा 23 और 30 नवंबर को संपन्न होगी। वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। यह भर्ती समग्र शिक्षा विभाग के तहत हो रही है। ऐसे होगी परीक्षा 23 नवंबर सुबह 9.30 से 12 बजे तक – टीजीटी साइंस नॉन मेडिकल, टीजीटी पंजाबी 23 नवंबर दोपहर 2.30 से 5 बजे तक – टीजीटी मैथ, टीजीटी साइंस मेडिकल, टीजीटी सोशल स्टडीज/भूगोल 30 नवंबर सुबह 9.30 से 12 बजे तक – टीजीटी अंग्रेजी30 नवंबर दोपहर 2.30 से 5 बजे तक – टीजीटी हिंदी एडमिट कार्ड ऐसे करने होंगे डाउनलोड चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की तरफ से जो परीक्षा ली जाएगी, उसके लिए एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। वहीं से लोगों को हासिल करने होंगे। टीजीटी साइंस नॉन मेडिकल, टीजीटी पंजाबी, टीजीटी मैथ, टीजीटी साइंस मेडिकल, टीजीटी सोशल स्टडीज/भूगोल के एडमिट कार्ड 17 नवंबर को शाम 5 बजे अपलोड किए जाएंगे। वहीं, आवेदकों की आंसर शीट 25 नवंबर सुबह 11 बजे साइट पर अपलोड होगी, जबकि 27 नवंबर शाम 2 बजे तक लोग ऐतराज दे पाएंगे। टीजीटी हिंदी और अंग्रेजी के एडमिट कार्ड 24 नवंबर को जारी होंगे, जबकि आंसर शीट 2 दिसंबर को अपलोड होगी। 4 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक लोग ऐतराज दे पाएंगे।

   

सम्बंधित खबर