PU प्रोफेसर का रिमांड खत्म आज पेशी:लाई डिटेक्टर टेस्ट में फंसा; पत्नी को हाथ-पैर बांध जिंदा जलाया

पंजाब यूनिवर्सिटी के हत्यारे प्रोफेसर भारत भूषण गोयल का 2 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा इससे पहले उनका 3 दिन का रिमांड था। पिछली सुनवाई पर कोर्ट में पुलिस ने आरोपी की बेटी के कंसेंट और आरोपी के मोबाइक की रिकवरी के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। पुलिस ने प्रोफेसर को अपनी ही पत्नी सीमा गोयल के हाथ-पैर बांधकर जलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बाद 4 साल तक प्रोफेसर पुलिस को गलत जानकारियां देता रहा। 4 वर्ष की लंबी जद्दोजहद के बाद जब पुलिस ने पॉलीग्राफ और ब्रेन इलेक्ट्रिकल ऑसिलेशन सिग्नेचर (BEOS) टेस्ट (लाई डिटेक्टर टेस्ट) करवाया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या को लूट दिखाने के लिए उसने एक फिल्मी सीन क्रिएट किया था, लेकिन उसकी स्क्रिप्ट क्राइम इनवेस्टीगेशन के हिसाब से नहीं लिख पाया और आखिर में फंस गया। सिलसिलेवार ढंग से जानें पूरा मामला... मौके पर कोई गवाह नहीं, शातिर प्रोफेसर पुलिस को उलझाता रहा

   

सम्बंधित खबर