परीक्षा में फेल होने पर स्टूडेंट ने की खुदकुशी:हाथ की नस काटी अस्पताल में इलाज के दौरान बचाव, सुसाइड नोट में लिखा परेशान हूं
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
पंजाब यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ केमिकल इंजीनियरिंग एवं टेक्नालॉजी UICET के छात्र ने खुदकुशी का प्रयास किया है। बठिंडा निवासी उक्त छात्र बॉयज हॉस्टल नंबर 1 में रह रहा था। उसने देर रात अपनी दायिनी बाजू की नस काट ली थी। रक्त निकलने से जब वह बेहोश होने लगा तो पड़ोसी कमरे में रहने वाले छात्र नेता ने उसे बचाया और अस्पताल ले गया। यहां पर डाक्टरों द्वारा उसका इलाज किया गया है। अब वह ठीक बताया जा रहा है और छुट्टी लेकर वापिस हॉस्टल आ गया है। पुलिस के पास इसकी शिकायत नहीं की गई है। स्टूडेंट नेता अनुराग दलाल ने बताया कि छात्र काफी परेशान था। वह एक परीक्षा में फेल हो गया था और इसे लेकर वह डिप्रेशन में चला गया था। उसे पढ़ाने वाले प्रोफेसर ने उसके साथ बात की है। उसकी कौंसिलिंग करवाई जा रही है और अब वह इस सदमे से बाहर आ गया है। उसका कहना है कि पढ़ाई के बोझ के कारण ही वह काफी परेशान हो गया था और उसने यह खतरनाक कदम उठाया है। हॉस्टल में अकेला रहता था, इस वजह से डिप्रेशन में आया उक्त छात्र कमरे में अकेला रहता था और वह किसी से अपनी बात सांझा नहीं कर पा रहा था। यही कारण है कि वह डिप्रेशन में चला गया था। इसी लिए माहिर सलाह देते हैं कि किसी भी तरह से परेशान व्यक्ति को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।



