सारण, 8 दिसंबर (हि.स.)। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के परिसर में दिनांक 12 दिसंबर को एक विशेष नियोजन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस कैंप में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड सिवान द्वारा स्वतंत्र फील्ड ऑफिसर के रिक्त 50 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
ऑपरेटर पद के लिए 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिनकी उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच हो। चयनित अभ्यर्थियों को ₹12,500 से ₹16,000 प्रतिमाह दिया जाएगा। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा बताया गया है कि कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए nsc.gov.in पोर्टल पर अपना निबंधन कराना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से या अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में संपर्क कर अपना ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं।रोजगार के इच्छुक सभी योग्य अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठाने के लिए 12 दिसंबर को निर्धारित समय पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, छपरा में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



