समस्तीपुर कॉलेज में सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

समस्तीपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने की दिशा में समस्तीपुर जिला प्रशासन ने तैयारियों को और तेज कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर परिसर में जिले के सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने की। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव कार्य में अनुशासन, सतर्कता और पारदर्शिता सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार की लापरवाही, लचर व्यवस्था या नियमों की अनदेखी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि “फॉर्म 17-C (मतदान लेखा) में यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या त्रुटि पाई जाती है, तो संबंधित सेक्टर पदाधिकारी एवं मतदान कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा। चुनाव कार्य में ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।” उन्होंने आगे निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों की तैयारियों की निरंतर निगरानी करें और हर गतिविधि की रिपोर्ट Pro-F ऐप के माध्यम से समय पर अपलोड करें। डीएम ने कहा कि Pro-F रिपोर्टिंग को हर हाल में लागू किया जाना चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी बनी रहे।

प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया —

* प्रथम पाली: 131-कल्याणपुर (अ.जा.), 132-वारिसनगर, 133-समस्तीपुर, 134-उजियारपुर एवं 135-मोरवा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

* द्वितीय पाली: 136-सरायरंजन, 137-मोहिउद्दीननगर, 138-विभूतिपुर, 139-रोसड़ा (अ.जा.) एवं 140-हसनपुर विधानसभा के सेक्टर एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया।

डीएम ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि मतदान के दिन किसी भी परिस्थिति में संपर्क व्यवस्था बाधित न हो, सभी सेक्टर मोबाइल, वायरलेस और नियंत्रण कक्ष से निरंतर जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान समयबद्धता, ईवीएम की सुरक्षा और मतदान कर्मियों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग हर सेक्टर अधिकारी की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।

मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी बिजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अंत में डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से अपील की कि वे जिम्मेदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाएं ताकि समस्तीपुर जिला राज्य का सबसे आदर्श निर्वाचन

जिला बन सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

   

सम्बंधित खबर