गिलहरी व वन्य प्राणियों के शिकार करने वाले पांच आरोपितों को जेल भेेजा गया
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
धमतरी, 4 दिसंबर (हि.स.)।जंगल से गिलहरी एवं अन्य वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले पांच शिकारियों को जेल भेेजा गया है। वन विभाग की टीम ने इन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की थी।वन विभाग ने इस संबंध में मंगलवार शाम पत्रकारों को जानकारी दी है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन अमला, 25 नवंबर की शाम करीब 7.30 बजे हाईटेक बेरियर पचपेड़ी सांकरा से शासकीय वाहन जिप्सी में सवार होकर हाथी की रात्रिकालीन निगरानी करने निकले थे। गश्त टीम ग्राम ठोठाझरिया से गाताबाहरा वनमार्ग होते हुए खल्लारी साल्हेभाठ से एकावारी जक्शन के पास कक्ष कमांक 277 पहुंची । उसी समय रात लगभग 12.30 बजे दो मोटर साईकिल में पांच लोग बैठकर लिखमा मार्ग से टींगरीडोंगरी वनमार्ग की ओर जाते हुए दिखा। गश्ती दल ने तत्काल उनका पीछाकर सामने वाले मोटर सायकल के पास जाकर उन्हें रोका। इस दौरान पीछे चल रहे मोटर सायकल में बैठे व्यक्ति फरार हो गए। सामने मोटर सायकल में बैठे धनसाय गोंड ग्राम बुड़ा तहसील-बेलरगांव और अरूण गोंड ग्राम उडीदगांव, तहसील विश्रामपुरी जिला कोंडागांव को पकड़कर पूछताछ की गई।
आरोपितों ने बताया कि शिकार करने के लिए निकले हैं। तलाशी लेने पर धनसाय के मोटर सायकल में दो नग गुलेल (71 नग माटी गुल्ला), बड़ा टार्च मिला। उन्होंने साथी सुरेन्द्र गोंड़ ग्राम बुड़ा, थानेश्वर गोंड़ ग्राम-बुड़ा एवं रजमन गोंड़ ग्राम बुड़ा के साथ तीन शिकार के लिए प्रशिक्षित पालतू कुत्तों की मदद से विलुप्तप्राय वन्यप्राणी भारतीय विशाल गिलहरी को मार गिराया। उसके बाद गुलेल की सहायता से विलुप्तप्राय वन्यजीव भारतीय उड़न गिलहरी को पेड़ से मार गिराया जाना बताया। रतनलाल यादव वनरक्षक परिसर रक्षी एकावारी ने मौके पर जब्तीनामा तैयार किया।
आरोपितों के गृहग्राम बुद्धा परिक्षेत्र सीतानदी थाना बोराई तहसील नगरी, जाकर फरार आरोपित सुरेन्द्र गोंड़ ग्राम बुद्धा के घर से तलाशी के दौरान उसके निवास स्थान से वन्यप्राणी हिरण का सींग दो नग, वन्यप्राणी जंगली सुअर का दांत एक नग, साही पंख एक नग, खरगोश फंदा एक नग, साल एवं सागोन चिरान एवं हाथआरा बरामद किया गया। उसके बाद सुरेन्द्र गोंड़ ग्राम बुड्रा, थानेश्वर गोंड़ ग्राम बुड़ा एवं रजमन गोंड़ ग्राम बुड्रा को पकड़कर सभी आरोपितों के खिलाफ वन्यप्राणी के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। इस प्रकरण में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायालय नगरी के समक्ष 27 नवंबर को पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल धमतरी भेजा गया। उपरोक्त एन्टी पोचिंग आपरेशन में शैलेश बघेल (सब नोडल एन्टी पोचिंग टीम), वन रक्षक रतन लाल यादव, दीपेन्द्र राजपूत, शिवलाल मरकाम एवं दीनानाथ यादव शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा