वन विद्यालय में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया

जगदलपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के वन विद्यालय जगदलपुर में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया, इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए वन्य प्राणी के जागरूकता के लिए चित्रकला निबंध वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस दाैरान मुख्य वन संरक्षक आरसी. दुग्गा वन विद्यालय के संचालक दिव्या गौतम ,सामाजिक वानकी के वन मंडल अधिकारी सम फारूकी के साथ वन परिक्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। चित्रकला निबंध प्रतियोगिता में समापन के अवसर पर आज साेमवार काे प्रतिभगियाें काे पुरस्कृत करने के बाद अपने उद्बाेधन में मुख्य वन संरक्षक आरसी. दुग्गा ने बताया कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। वन्यजीव सप्ताह हर साल 2 से 8 अक्टूबर के बीच मनाया जाता है। वर्ष 1957 में पहली बार वन्यजीव सप्ताह मनाया गया था। वन्यजीवों और वनस्पतियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए यह सप्ताह मनाया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर