फैंसी ड्रेस के साथ निकाली वन्य जीव संरक्षण रैली, विजेता हुए पुरस्कृत
- Admin Admin
- Oct 08, 2024
नैनीताल, 08 अक्टूबर (हि.स.)। वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को वन्य प्राणियों के संरक्षण का संदेश देते हुए फैंसी ड्रेस के साथ रैली निकाली गई। रैली में 380 बच्चे शामिल हुए। कई बच्चे वन्य प्राणियों के रूप में काफी आकर्षक नजर आए।
विद्यार्थियों ने वन्य जीवों के संरक्षण से संबंधित संदेश लिखी हुई तख्तियां भी थाम रखी थी। रैली पंत पार्क मल्लीताल से प्रारंभ होकर नैनीताल प्राणी उद्यान तक गई। इसके उपरांत सप्ताह भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक कुमाऊ धीरज पांडेय ने वन्यजीव संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और सह-अस्तित्व में सहनशीलता एवं स्थिरता की आवश्यकता पर बल दिया। इसके बाद उन्होंने विशिष्ट अतिथि वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत्त टीआर बीजूलाल एवं नैनीताल चिड़ियाघर के निदेशक व प्रभागीय वनाधिकरी चंद्रशेखर जोशी के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।
रैली के लिए भी मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर को प्रथम, एसएसजीके को द्वितीय एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को तृतीय तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए बाल विद्या मंदिर की दिव्यांशी बेरिया को प्रथम, एसएसजीके के दिव्यांशु खत्री को द्वितीय एवं बाल विद्या मंदिर की दीपाली कोरंगा को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी