एमएच प्रयागराज में हुआ सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) शताब्दी समारोह

प्रयागराज, 01 अक्टूबर (हि.स.)। एमएच प्रयागराज ने पूरे देश के साथ गर्वपूर्वक सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) की स्थापना के शताब्दी दिवस का उत्सव बुधवार को मनाया। इस अवसर पर कई सार्थक गतिविधियां और एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि समारोह से पहले स्वास्थ्य जागरूकता और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं जीवनशैली कार्यशाला, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, दान रैली, वॉकथॉन, स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं।

समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल जे.एस. सोहल, वीएसएम (बार) और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि शताब्दी दिवस पर पीएम कर्नल एपिना मुखोपाध्याय ने शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व किया। जिसमें नर्सिंग अधिकारियों ने करुणा, समर्पण और पेशेवर उत्कृष्टता के साथ राष्ट्र सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

अंत में प्रवक्ता ने बताया कि यह ऐतिहासिक अवसर न केवल एमएनएस की उस गौरवशाली विरासत को सम्मानित करता है, जिसने एक सदी से साहस और सेवा की मिसाल कायम की है, बल्कि सैन्य स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति इसकी निरंतर प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर