झाड़ग्राम में फिर हाथियों का आतंक, मशालें और टॉर्च लेकर ग्रामीणों ने खदेड़ा
- Admin Admin
- Dec 05, 2025

झाड़ग्राम, 05 दिसंबर (हि.स.)। जंगलमहल क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार देर रात पथराजुड़ी बीट में हाथियों का एक बड़ा झुंड घुस आया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हाथियों के प्रवेश के साथ ही गांव में दहशत का माहौल फैल गया। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह की तलाश करने लगे।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से हाथियों की आमद बढ़ गई है। सुबह, शाम या देर रात—कभी भी हाथियों का झुंड गांव में आकर फसलों को नुकसान पहुंचा देता है। कई बार घर भी तोड़े जाते हैं और कुछ मामलों में लोगों की जान तक चली गई है।
गुरुवार रात भी झुंड के आते ही ग्रामीणों ने तुरंत खुद मोर्चा संभाला। हाथों में मशालें, जली हुई लकड़ियां और बड़ी-बड़ी टॉर्च लेकर लोग जुट गए। तेज रोशनी और मशालों की जलन से हाथियों को धीरे-धीरे जंगल की ओर खदेड़ा गया। ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से हाथियों का झुंड गांव से बाहर चला गया, लेकिन पूरी रात गांव डर और तनाव में डूबा रहा।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके में निगरानी तेज कर दी। अधिकारियों का कहना है कि हाथियों के लगातार गांवों की ओर बढ़ने के पीछे भोजन और पानी की कमी मुख्य कारण है। विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की है।
इलाके में हाथियों की बढ़ती गतिविधियों ने जंगलमहल के गांवों में चिंता और दहशत को और गहरा दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



