पेयजल संकट को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण, गांव में मांगा पानी

नई टिहरी, 01 अक्टूबर (हि.स.)। प्रतापनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत ल्वार्खा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रियंका देवी के नेतृत्व में मंगलवार को पेयजल संकट को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपा और पेयजल टैंक उपलब्ध कराने के साथ पाइप लाइन निर्माण की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम ल्वार्खा वर्तमान में गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहा है। इसे लेकर प्रशासन के साथ संबंधित विभाग को समय-समय पर अवगत कराया गया, लेकिन आज तक पेयजल संकट का समाधान नहीं हो सका। वहीं गांव की पेयजल व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग की ओर से धन की अनुपलब्धता बताई जा रही है। पेयजल संकट के चलते ग्रामीणों सहित दो प्राथमिक विद्यालयों व एक जूनियर हाईस्कूल के छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।

ग्रामीणों की मांग है कि पाइपलाइन का निर्माण कर व्यवस्था होने तक टैंक से पेयजल आपूर्ति की जाए। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल, प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, आनंद रावत, लक्ष्मण सोनी, सुरेंद्र लाल आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल

   

सम्बंधित खबर