
हुगली, 06 मार्च (हि. स.)। जिले के बैंडेल रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक निजी स्कूल में गुरुवार को ताला लटका हुआ पाए जाने से अभिभावकों में आक्रोश है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह निजी स्कूल चार दशक से अधिक समय से संचालित हो रहा था। अभिभावकों और पूर्व छात्रों ने आरोप लगाया कि रेलवे ने अचानक स्कूल बंद कर दिया। अब बच्चे कहां जाएंगे? स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए वैकल्पिक स्थानों की व्यवस्था की जानी चाहिए।
स्कूल के प्रधानाध्यापक सुबोध चंद्र दास ने कहा कि रेलवे ने 25 तारीख को एक नोटिस जारी किया था। हम कुछ समय चाहते थे। मैंने डीआरएम से भी मुलाकात की। इस स्कूल के अचानक बंद होने से छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आरपीएफ और बैंडेल चौकी पुलिस की मदद से बंद स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे पूर्व छात्रों और अभिभावकों को हटाया गया।
पूर्व सूत्रों के अनुसार रेलवे के जगह पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। बैंडेल स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में परित्यक्त क्वार्टरों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को भी बेदखली नोटिस जारी किए गए हैं। दरअसल रेलवे ने बैंडेल जंक्शन स्टेशन का नवीनीकरण कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं।
पूर्वी रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्ता ने बताया कि अवैध रूप से कब्जाई गई जमीन को कानूनी तरीके से खाली कराया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय