ठाणे जिले में जहर देकर तीन बच्चियों की हत्या करने की आरोपित मां गिरफ्तार

मुंबई, 27 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन बच्चियों को जहर देकर हत्या करने वाली आरोपित मां को रविवार को किन्हवली पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की पुलिस गहन छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार शाहपुर तहसील के चेरपोली गांव की निवासी महिला संध्या भेरे (30) आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही थी। इस कारण वह अपनी तीन लड़कियों का पालन पोषण नहीं कर पा रही थी। आरोप है कि इसी वजह से कुछ दिन पहले संध्या ने अपनी तीनों लड़कियों को खेत में प्रयोग में लाए जाने वाला जहर उनके भोजन में मिलाकर खिला दिया था। इससे तीनों लड़कियों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन तीनों को शाहपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन पिछले दो दिनों में दो लड़कियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि आज रविवार को इलाज के दौरान तीसरी लडक़ी भी मौत हो गई।

इसके बाद किन्हवली पुलिस की टीम ने संध्या को शक के आधार पर हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की, तब संध्या ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने संध्या को गिरफ्तार कर लिया । इस घटना में मृतक लड़कियों की पहचान काव्या संदीप भरे (10), दिव्या संदीप भरे (8), गार्गी संदीप भरे (6) के रुप में की गई है। इस घटना से इलाके में हडक़ंप मच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर