वाराणसी: तीन वर्ष से फरार बलात्कार आरोपित 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

वाराणसी, 06 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के कैंट थाना पुलिस ने तीन वर्ष से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी व बलात्कार के आरोपित गप्पू उर्फ़ राजनाथ को गिरफ्तार कर लिया। य़ह जानकारी शनिवार को थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने पत्रकारों को दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशन में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। गप्पू उर्फ़ राजनाथ के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी प्रचलित थी। पुलिस टीम ने उसे उसके घर ग्राम बेनीपुर, थाना मिर्जामुराद से दबोच लिया। आरोपित पर वर्ष 2023 में दर्ज बलात्कार, लूट और धमकी के मुकदमे में वांछित होने का आरोप है। उस पर आरोप है कि उसने अपने साथी प्यारे लाल के साथ तंत्र–मंत्र का झांसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म किया था तथा झाड़-फूंक के नाम पर उसका मंगलसूत्र और कान की बाली लूट ली थी। इस मामले में सह–आरोपी प्यारे लाल काे वर्ष 2023 में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि गप्पू उर्फ़ राजनाथ लगातार फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और न्यायालय से उसके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू भी जारी हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर