मोतिहारी पुलिस ने चकिया से अपह्रत अभिषेक को सिवान से किया बरामद
- Admin Admin
- Oct 03, 2024

-तीन दिन पहले चकिया से अगवा कर ले गए थे सिवान
पूर्वी चंपारण,03 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के चकिया थाना क्षेत्र से अपहृत अभिषेक को अपहरणकर्ताओं ने पुलिस दबिश के बाद नाटकीय ढंग से सीवान के आन्दर थाना के रघुनाथुर मोड़ के पास छोड़ दिया है।
इसकी पुष्टि एसपी स्वर्ण प्रभात ने करते हुए बताया है कि 3 लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में सिवान के कुछ युवक उसे बंधक बनाकर अगवा कर अपने साथ सिवान ले गए। इस मामले में चकिया थाने में 2 अक्टूबर को कांड स 307 / 24 दर्ज किया गया। एसपी के निर्देश पर चकिया डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने सिवान में कैम्प कर अभिषेक को
सकुशल बरामद कर लिया है।
पुलिस टीम को 10 हजार नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा पुलिस कप्तान ने की है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार