विंध्याचल मंडल को मिली डीएपी की बड़ी खेप, किसानों को राहत

मीरजापुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। विंध्याचल मंडल में इफको के डीएपी उर्वरक की 2751.100 टन की रैक सोमवार को प्राप्त हुई। इसके साथ ही किसानों के लिए उर्वरक की कमी पूरी होने का भरोसा दिलाया गया है।

संयुक्त कृषि निदेशक ने जानकारी दी कि मीरजापुर के लिए 1512.25 टन, सोनभद्र के लिए 718.05 टन और भदोही के लिए 520.80 टन डीएपी का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि मंडल में किसानों के लिए पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है और किसी भी स्थिति में कमी नहीं होने दी जाएगी।

मीरजापुर रेलवे स्टेशन के मालगोदाम में संयुक्त कृषि आयुक्त डॉ. अशोक कुमार उपाध्याय, सहकारिता विभाग के संयुक्त आयुक्त योगेंद्र पाल सिंह और इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार की देखरेख में खेप उतारी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर