पूसीरे ने माल अनलोडिंग में 8.69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

गुवाहाटी, 04 सितंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) माल अनलोडिंग कार्यों में लगातार वृद्धि दर्ज कर रहा है। अगस्त, 2025 में मालगाड़ियों के कुल 1113 रेक अनलोडिंग किए गए, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.69 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि इस माल परिवहन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पूर्वोत्तर राज्यों को सहयोग करता है। अगस्त, 2025 में असम में कुल 624 रेक अनलोड किए गए, जिनमें से 282 रेक द्वारा आवश्यक सामग्रियों का परिवहन किया गया । इसी अवधि के दौरान त्रिपुरा में 174 रेक, नगालैंड में 14 रेक, अरुणाचल प्रदेश में 08 रेक, मणिपुर में 34 रेक, मेघालय में 06 रेक और मिजोरम में 24 रेक अनलोड किए गए। इसके अतिरिक्त, अगस्त 2025 के दौरान पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के क्षेत्राधिकार में पश्चिम बंगाल और बिहार में आवश्यक एवं अति आवश्यक सामग्रियों के क्रमशः 380 रेक और 316 रेक भी अनलोड किए गए।

आवश्यक एवं अन्य वस्तुओं की निरंतर आपूर्ति इस क्षेत्र में दैनिक जीवन को बनाए रखने और पूरे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पूसीरे के प्रमुख सेक्शनों में दोहरीकरण परियोजनाओं के शीघ्र निष्पादन ने आवक और जावक दोनों माल परिवहन को काफी हद तक सुदृढ़ किया है, जिससे वस्तुओं का तेजी से और अधिक कुशलता से परिवहन संभव हो सका है। इस बुनियादी ढांचे के उन्नयन ने पूरे जोन में माल अनलोडिंग की निरंतर वृद्धि में प्रत्यक्ष योगदान दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर