इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल में आयोजित हुआ विदाई समारोह

कैथल, 22 अप्रैल (हि.स.)। इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल में स्नातक द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रीवियस ईयर की छात्राओं द्वारा सीनियर छात्राओं के लिए मंगलवार को हर्षोल्लासपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग तथा साँयकालीन सत्र की प्रभारी प्राचार्या डॉ. श्वेता तंवर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम में सभी संकायों की फाइनल ईयर छात्राओं ने प्राचार्या व स्टाफ को सुंदर शीर्षकों से नवाज़ा और उनके प्रति अपनी भावनाएँ साझा कीं। संगीत की मधुर धुनों पर छात्राएँ थिरकती नजर आईं। जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं के साथ अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा कर माहौल को भावनात्मक बना दिया। फैशन शो के आयोजन में छात्राओं ने आत्मविश्वास के साथ भाग लिया, जिसमें बी. ए. फाइनल की कोमल को मिस आई.जी., बी.सी.ए फाइनल की सिमरन को प्रथम रनर अप, बी. ए. फाइनल की वंदना को द्वितीय रनर अप, बी. ए. फाइनल की खुशी को मिस बेस्ट स्माइल, बीएससी (नॉन मेडिकल) फाइनल की अक्षिता को मिस बेस्ट कॉस्ट्यूम से सम्मानित किया गया। मिस आई.जी. को ताज पहनाकर व ट्रॉफी प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, हमेशा प्रगति की ओर अग्रसर रहो, जीवन में कोई भी मुकाम दूर नहीं जब मेहनत और मार्गदर्शन साथ हो। डॉ. आरती गर्ग को छात्राओं ने इन शब्दों से सम्मानित किया। माँ जैसी ममता, गुरु जैसा ज्ञान, प्राचार्या में है प्रेरणा का महान संज्ञान। साँयकालीन सत्र की प्रभारी प्राचार्या डॉ. श्वेता तंवर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, आई.जी. कॉलेज की छात्राएँ अनुशासन, संस्कार और समर्पण की प्रतिमूर्ति हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर