हल्द्वानी, 3 नवंबर (हि.स.)। गौला नदी में खनन गतिविधियां जल्द ही शुरू होने वाली हैं। वन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, छठ पूजा के पश्चात नदी में खनन कार्य आरंभ किया जाएगा।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, गौला नदी के लगभग 1498 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले 11 उपखनिज निकासी गेटों पर 7452 वाहनों के माध्यम से खनन किया जाता है। यह गतिविधि न केवल राज्य सरकार को प्रतिवर्ष दो अरब रुपये से अधिक का राजस्व प्रदान करती है बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराती है।
डीएफओ बागरी ने बताया कि गौला रेंज टीम को नदी के दोनों किनारों से 25-25 प्रतिशत की दूरी पर सीमांकन पिलर्स लगाने, नदी और गेट पर मार्ग बनाने तथा खाई को पाटने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वन निगम के अधिकारियों को भी नियमानुसार खनन कार्य के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता