उपमुख्यमंत्री पवार के काफिले की गाड़ी से टकरा कर घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
मुंबई, 25 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के काफिले में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुई एक महिला की मंगलवार को सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला कुसुम विष्णु सुदे (30) का इलाज लातुर जिले के सह्याद्रि अस्पताल में हो रहा था। कुसुम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
स्थानीय सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 22 नवंबर को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार चुनाव प्रचार के लिए परतुर से औसा जा रहे थे। जैसे ही अजीत पवार का काफिला तेलगांव-धारुर हाइवे पर धुंकावद फाटा पर पहुंचा तो पवार के काफिले में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से एक मोटरसाइकिल टकरा गई थी। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार कुसुम सुदे (30), उनके पति विष्णु दामोदर सुदे (35) और दो छोटी बेटियां रागिनी (9) और अक्षरा (6) गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। टक्कर इतनी ज़बरदस्त था कि बाइक चकनाचूर हो गई थी। गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को आस-पास के लोगों ने धारुर के गांव के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन, उनकी हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें तुरंत लातूर के सह्याद्री हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। कुसुम सुदे की हालत बहुत नाजुक थी। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने दुर्घटना की जांच और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



