तेज रफ्तार नाबालिग बाइक सवार ने बच्चे को मारी टक्कर, मौत

कानपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। सचेंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को अपाचे बाइक पर सवार दो नाबालिग ने बाइक की इस कदर रफ्तार तेज कर दी कि वह अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने के बाद घर के बाहर खेल रहे चार वर्षीय बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। बच्चे को काफी दूर तक घसीटते ले गये जिससे बच्चे की मौके पर मौत हो गई।

सचेंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचा पुरवा निवासी कुलदीप और लवकुश अपाचे बाइक से कहीं जा रहे थे। दोनों नाबालिग हैं। कैंधा से सोना गांव की ओर जाने पर गज्जापुरवा गांव के पास चार वर्षीय बालक हिमांशु घर के बाहर खेल रहा था। उसको जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा काफी दूर तक घसीटता चला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में कोमल के चार वर्षीय बेटे हिमांशू की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा करने वाले बाइक सवार मौके से भाग निकले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही परिजनों की तहरीर पर आरोपित नाबालिगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर