कुएं में डूबने से आठवीं कक्षा के छात्र की मौत

डूंगरपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। जिले के सदर थाना क्षेत्र के आसेला ग्राम पंचायत के सरकण साईं गाँव में कुएं में डूबने से एक नाबालिक की मौत हो गई। नाबालिक बकरियां चराने व कुएं में पानी लेने गया था, इस दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में जा घिरा। पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों का सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सदर थाने के एएसआई पोपटलाल लबाना ने बताया कि बाबूलाल पुत्र अमरा डामोर निवासी सरकण साईं ने रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि शनिवार प्रात नाै बजे के करीब वह मजदूरी करने के लिए डूंगरपुर गया था। इस दौरान घर पर उसकी पत्नी मोतली व लड़का अजीत उर्फ अजय घर पर थे। अजीत उर्फ अजय बकरियां चराने एवं कुएं में पानी लेने गया हुआ था। इस दौरान उसका पैर अचानक फिसलने से वह कुएं के अंदर जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना की सूचना प्रार्थी के भाई मोतीलाल ने दी जिसके बाद प्रार्थी मौके पर पहुंचा और देखा तो उसके लड़के का शव गहरे कुएं में पड़ा हुआ था। घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा गोताखोर ललित श्रीमाल एवं रवि परमार को मौके पर बुलाया। गोताखोरों ने पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां सदर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर