इंस्टाग्राम दोस्त पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आराेप, पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की 

मुरादाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। गलशहीद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर इंस्टाग्राम दोस्त पर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपित ने उससे 4 लाख रुपये की नकदी और सोने चांदी के जेवर ऐंठ चुका है। शिकायतकर्ता ने मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी ने गलशहीद थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

पीड़ित युवती ने प्रार्थनापत्र में बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से एक आईडी बना रखी है। 15 दिसम्बर 2022 को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले युवक ने उससे इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद आरोपित ने उसका व्हाट्सएप नंबर ले लिया। आरोपित व्हाट्सएप पर बातचीत करने लगा। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। आरोप है कि 27 सितंबर 2024 को आरोपित ने युवती को शादी की बात करने के बहाने कटघर क्षेत्र के एक होटल में बुलाया। वह जब हाेटल पहुंची ताे बातचीत के दाैरान धाेखे से आराेपित ने उसे नशीला कोल्डड्रिंक पिला दिया। इसके बाद युवती बेहोश हो गई। आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बना ली। पीड़िता का आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अलग-अलग तारीख में आरोपित उससे चार लाख रुपये और सोने चांदी के जेवर हड़प चुका है। इसके बाद आरोपित ने युवती पर और रकम देने का दबाव बनाने लगा। युवती ने रकम देने से मना किया तो आरोपित ने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की है। कार्रवाई न हाेने पर पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर