राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे रेणुकाजी मेले का समापन

नाहन, 13 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का विधिवत समापन 15 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि इस मेले के दौरान सांस्कृतिक आयोजनों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। 14 नवम्बर को स्टार कलाकार विक्की चैहान और सुरेश शर्मा की प्रस्तुति होगी जबकि 15 नवम्बर को गीता भारद्वाज और दलीप सिरमौरी सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही, 15 नवम्बर को भगवान परशुराम की कथा का मंचन भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष के मेले में आधार पंजीकरण केंद्र भी स्थापित किया गया है, जहां अब तक 50 आधार कार्ड अपडेट किए गए हैं और 10 नए कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं।

सुमित खिम्टा ने यह भी बताया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत श्री रेणुकाजी मेले में आजीविका मेला भी आयोजित किया गया है, जिसमें 15 स्टॉल लगाए गए हैं और 30 स्वयं सहायता समूह भाग ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा 18 विकासात्मक प्रदर्शनियां भी आयोजित की गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर