(फोटो) नैनीताल में दिखने लगी विंटर लाइन-खूबसूरत हुआ सूर्यास्त का नजारा

नैनीताल, 03 दिसंबर (हि.स.)। सरोवरनगरी नैनीताल को यूं ही प्रकृति का स्वर्ग नहीं कहा जाता है। यह हर मौसम में अप्रतिम प्राकृतिक सुंदरता के एक नए आयाम के साथ नजर आती है। सर्दियों की शुरुआत के साथ नगर के हनुमानगढ़ी क्षेत्र से इन दिनों सूर्यास्त के सुंदर नजारे के साथ सूर्यास्त के बाद ‘विंटर लाइन’ भी नजर आने लगी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह स्विट्जरलेंड की बॉन वैली व उत्तराखंड की मसूरी सहित कुछ ही स्थानों से नजर आती है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर