चलती इंटरसिटी एक्सप्रेस की चेयर कार कोच में उठा धुंआ, मची भगदड़
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/0a113ef6b61820daa5611c870ed8d5ee_1616507876.jpg)
पटना, 11 फ़रवरी (हि.स.)। बिहार के समस्तीपुर जिले में जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की चेयर कार कोच से अचानक धुआं उठने लगा। धुंआ देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही लोको पायलट को पता चला तो उसने ट्रेन राेक दी। ट्रेन के रुकते ही घबराए यात्री बाहर कूदने लगे, जिससे कई यात्रियाें काे मामूली चाेट आयीं। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारियाें ने तुरंत धुंए पर काबू पा लिया। इसके बाद यात्रियाें ने राहत की सांस ली और ट्रेन काे रवाना किया गया।
हाजीपुर मंडल के सीपीआरओ सरस्वतीचंद ने बताया कि घटना मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे की है। जयनगर से दानापुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की चेयर कार बोगी से पूसा रोड और दुबहा स्टेशन के बीच ब्रेक शू में आग लगने से धुआं निकलने लगा। इससे यात्रियों में भय व्याप्त हाे गया। हालांकि चालक की सूझबूझ से ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया, नहीं ताे बड़ी घटना हाे सकती थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी