हीरानगर पुलिस ने 16 मवेशियों को तस्करी से बचाया
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
जम्मू,, 8 दिसंबर (हि.स.)। हीरानगर पुलिस ने लोंडी नाके पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक नंबर पीबी08बी-7966 को रोककर उसमें से 16 मवेशियों को सुरक्षित मुक्त कराया। ट्रक में फल और सब्जियों के आड़ में मवेशियों की तस्करी की जा रही थी और उन्हें अमानवीय तरीके से ले जाया जा रहा था। एसएचओ हीरानगर अशीष शर्मा और उनकी टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण यह तस्करी सफल नहीं हो पाई। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में अपराध और अमानवीय गतिविधियों को रोकने में मदद मिलती है। हालांकि, इस घटना ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि समाज में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और प्रशासन से सख्त और स्थाई कदम उठाने की आवश्यकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



