श्रीनगर में आग लगने से तीन रिहायशी घर क्षतिग्रस्त
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
श्रीनगर 06 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर के खानयार इलाके में भीषण आग लगने से तीन रिहायशी घर क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि आग एक घर में लगी जिसने तुरंत ही आस-पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी