श्रीनगर के ओल्ड फ़तेह कदल में लगी आग, तीन रिहायशी घर क्षतिग्रस्त और एक दमकलकर्मी घायल
- Admin Admin
- Nov 05, 2025
श्रीनगर, 5 नवंबर (हि.स.)। श्रीनगर के ओल्ड फ़तेह कदल में आधी रात को आग लग गई जिससे तीन रिहायशी घर क्षतिग्रस्त हो गए और एक दमकलकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि बुधवार सुबह की।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की बाबदेम इकाई ने शुरुआत में ही आग पर काबू पा लिया और शहीद गंज, हब्बा कदल और सफ़ा कदल स्टेशनों से अतिरिक्त बल भेजा गया। एक अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के अधिकारी ने कहा कि आग भीषण थी लेकिन समय पर प्रतिक्रिया से उस पर काबू पा लिया गया और आगे के नुकसान को रोका गया। उन्होंने बताया कि घायल दमकलकर्मी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के सही कारण की जाँच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



