ई-कॉमर्स के लिए ट्यूलिप डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ

नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को ई कॉमर्स के लिए ट्यूलिप डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की।

नई दिल्ली स्थित दिल्ली हॉट में आयोजित शिल्प समागम मेला के उद्घाटन समारोह में वीरेंद्र कुमार ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लक्षित वर्गों को लाभ पहुंचाने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू दिव्यांगजनों के लिए संचालित दिव्य कला मेले और वंचित वर्ग के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किए गए शिल्प समागम मेलों को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को दिल्ली हॉट के इस शिल्प समागम मेले में प्रतिभावान उद्यमियों के विपणन को आगे बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स के लिए ट्यूलिप डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ देश के सभी उद्यमियों और दस्तकारों के लिए प्रभावी माध्यम सिद्ध होगा।

यह शिल्प समागम मेला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम तथा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा आयोजित किया गया है। यह शिल्प समागम मेला 15 नवंबर तक चलेगा। इसमें अनुसूचित जाति,पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मचारी वर्ग के 16 राज्यों के 110 से अधिक शिल्पकारों और दस्तकारों ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं।

इस शिल्प समागम मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अपर सचिव अमित घोष सहित विभिन्न निगमों के सीएमडी और विभिन्न विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर