दुमका में युवती ने की खुदकुशी

दुमका, 2 दिसंबर (हि.स.)। 18 वर्षीय युवती संध्या कुमारी ने घर में पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना सोमवार को दुमका शहर के हरणाकुंडी रोड केवटपाड़ा मुहल्ले में हुई। घटना के वक्त घर में केवल उसकी मां थी।

संध्या कुमारी के पिता प्रभात साह शहर के एक निजी विद्यालय में बस के चालक है। पिता का कहना है कि वे ड्यूटी पर चले गये थे। उसकी बेटी और पत्नी घर पर ही थी। इसी बीच सूचना मिली कि उनकी बेटी ने घर के अंदर पंखे से लटककर जान दे दी है। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। वे दौड़े भागे घर आए और दूसरे दरवाजे को किसी तरह से खोलकर कमरे के अंदर गए। अंदर में देखा कि बेटी ने पंखे से लटककर जान दे दी है। बेटी की आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चला है।

घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच भेजवाने की तैयारी कर रही थी कि उसके पिता एवं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पिता ने नगर थाना की पुलिस को लिखित आवेदन दिया और कहा कि बेटी के शव का वे लोग पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते है। पिता के लिखित आवेदन पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर