संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- Admin Admin
- Nov 04, 2024

हमीरपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। सोमवार को चिकासी थाने के बढेरा माफ गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक युवती ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवती के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
राठ क्षेत्र के चिकासी थाना अंतर्गत बढेरा माफ गाँव की निवासी 18 वर्षीय युवती अभिलाषा पुत्री चेतराम ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने मकान के कमरे में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब परिजनों ने युवती अभिलाषा को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गये। जिसके बाद परिजनों ने दरवाजे को तोड़कर उसे फांसी के फंदे पर नीचे उतारा लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि मृतका अभिलाषा अपने परिवार के साथ ईट भट्टों में मेहनत मजदूरी के अलावा घर के कामों में अपने माता-पिता का सहयोग करती थी। जो कि अपने पीछे मां सियारानी के अलावा इकलौते भाई हरीपाल सहित अपनी सात बहनों ममता, रामदेवी, आशा, चन्दीदेवी, रिंकी, जयकुँअर और मंजू को रोता बिलखता हुआ छोड़ गई है। मामले में चिकासी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा