सिंचाई नाला में डूबने से बच्ची की मौत

दुमका, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिले के मसानजोड़ थाना क्षेत्र के रानीबहाल गांव के चड़कडांगाल में सिंचाई नाला में डूबने से शुक्रवार को डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मसानजोड़ थाना पुलिस ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रानीश्वर में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टर आजाद शेखर पंडित ने बच्ची किरण कुमारी को मृत घोषित कर दिया हैं।

जानकारी के अनुसार घर के बगल में नाला में खेलन के दौरान बच्ची गिर गई। जहां पानी के बहाव में बह बच्ची कलवट में फंस गई , जिससे बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर मसानजोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच कलभट में फंसे हुए बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए ले गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर