- 3.90 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य
मीरजापुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। जिले में 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसका शुभारंभ जिला महिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया जाएगा। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सीएमओ कार्यालय स्थित विवेकानंद सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार ओझा ने की।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ओझा ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य 0 से 5 वर्ष तक के 3.90 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाना है। इसके लिए जिले में 1,862 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। साथ ही, 5 लाख घरों तक पहुंचने के लिए पोलियो टीम छह दिनों तक घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्य करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा