डॉक्युमेन्ट्स वेरिफिकेशन-पात्रता जांच का आज अंतिम मौका:पटवारी भर्ती में 7410 को बुलाया, लेकिन अब तक आए केवल 6284 कैंडिडेट्स

पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2025 में सफल रहे कैंडिडेट्स के लिए पात्रता जांच व डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आज अंतिम दिन है। राजस्व मंडल प्रशासन ने अनुपस्थित रहे कैंडिडेट्स को अंतिम मौका दिया है। राजस्व मंडल ने 3705 पदों पर भर्ती के लिए 7410 कैंडिडेट्स को बुलाया, लेकिन अब तक केवल 6284 का पात्रता जांच व डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन हुआ। ऐसे में शेष रहे 1126 कैंडिडेट्स आज उपस्थित हो सकते हैं। इसके लिए समय सुबह 10 बजे से 5 बजे तक निर्धारित है। राजस्व बोर्ड के उप निबंधक (भू अभिलेख) रवींद्र कुमार ने बताया- अंतिम दिन रविवार को 1312 के मुकाबले 1116 व पूर्व में अनुपस्थित रहे 59 सहित कुल 1175 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन हुआ जबकि 196 अनुपस्थित रहे । बता दें कि पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2025 के अस्थायी रूप से चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पात्रता जांच अजमेर के राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में 8 दिसम्बर को शुरू किया गया। इसके लिए 41 टीमों का गठन किया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने इस परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को किया था, और रिजल्ट 3 दिसंबर 2025 को घोषित किया गया था। ये हैं दिशा-निर्देश पटवार भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in से डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म सह स्क्रूटनी फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म की दो अलग-अलग कॉपियां भरकर लानी होंगी। ध्यान दें, फोटोकॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। नीचे दी गई है दस्तावेजों की पूरी सूची, जो जांच के समय साथ लाने होंगे:

   

सम्बंधित खबर