मिशन शक्ति अभियान-महिलाओं के अधिकार के साथ सेहत पर भी होगी बात

-नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के साथ उन्हें आरोग्य बनाने पर ध्यान

लखनऊ, 8 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए चल रहे मिशन शक्ति अभियान के पांचवें फ़ेज की शुरुआत हो गयी है। यह अभियान आगामी तीन महीनों के लिए मनाया जायेगा। हर बार की तरह इस बार भी महिलाओं के अधिकारों के साथ उनकी सेहत के बारे में उनको अवगत कराया जाएगा। ताकि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर निरोगी होने की दिशा में आगे बढ़ सकें।

महिलाओं और बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से अनेकों गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों के सफल संचालन के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पत्र जारी कर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। पत्र में बताया गया है कि इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं के बारें में जागरूक एवं परामर्श दिया जाएगा। एनपीसीडीसीएस के अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक महिलाओं के लिए शुगर, बीपी, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर आदि की निशुल्क स्क्रीनिंग की जाएगी। कुपोषित बालिकाओं के पोषण के लिए पुर्नवास केंद्रों की उपलब्धता, गंभीर शिशुओं के उपचार के लिए सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट की उपलब्धता, सुरक्षित प्रसव हेतु डिलीवरी पॉइंट्स की उपलब्धता और जटिल प्रसव हेतु प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू) की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 10-19 वर्ष की बालिकाओं में एनीमिया से बचाव के लिए साप्ताहिक आयरन सम्पूरण कार्यक्रम के तहत आयरन की गोलियों को खिलाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। किशोरी सुरक्षा योजना के अंतर्गत किशोरियों को निशुल्क सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराये जाएंगे।

इसी तरह परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों की निःशुल्क उपलब्धता एवं परामर्श सेवाएं भी दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान (एनडीडी) के अंतर्गत 01 से 19 वर्ष के बच्चों को पेट के कीड़ों को निकालने के लिए एल्बेंडाजोल टैबलेट के सेवन को प्रमुखता से किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, ई. रूपी वाऊचर सेवा, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, और गर्भवती महिलाओं हेतु 102 एम्बुलेंस सेवा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर