हिसार: मतगणना के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने नियुक्त किए मतगणना पर्यवेक्षक

हिसार, 6 अक्टबूर (हि.स.)। केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने जिले में सातों विधानसभा की मतगणना के लिए सात मतगणना पर्यवेक्षकों की ड्यूटियां लगाई गई है। यह पर्यवेक्षक मतगणना के दौरान स्थिति पर नजर रखेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने रविवार को बताया कि केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए केपी जेठवा, एससीएस, 2019 बैच को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार उकलाना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए भंवरलाल, आईएएस, 2014 बैच को, नारनौंद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए दिनेश कुमार, एससीएस, 2014 बैच को, हांसी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए एचएम पटेल, एससीएस, 2016 बैच को, बरवाला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए केडी लखानी, आईएएस, 2011 बैच को, हिसार विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए डी. मुरलीधर रेड्डी, आईएएस 2006 बैच को तथा नवला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए पी. रमन्ना सरस्वथी, आईएएस 2013 बैच को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक और शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर