जिला न्यायपालिका कठुआ ने स्वच्छ भारत दिवस के साथ गांधी जयंती मनाई
- Admin Admin
- Oct 02, 2024

कठुआ, 02 अक्टूबर (हि.स.)। जिला न्यायपालिका कठुआ ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ के सहयोग से “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता“ थीम के तहत जिला न्यायालय परिसर कठुआ में स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के संदेश के साथ गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया।
इसके बाद मुखर्जी चौक से शहीदी चौक कठुआ तक रैली निकाली गई। इसका आयोजन डीएलएसए कठुआ के अध्यक्ष जतिंदर सिंह जम्वाल के मार्गदर्शन में सचिव डीएलएसए कठुआ कामिया सिंह अंडोत्रा ने किया। इसमें परवीन पंडोह वर्थ अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश कठुआ, मुनीश कुमार मन्हास वर्थ सीजेएम कठुआ, वीरेन मगोत्रा मुंसिफ जेएमआईसी कठुआ, कानूनी सहायता बचाव वकील, बार सदस्य, जिला न्यायपालिका और डीएलएसए कठुआ दोनों के स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ पीएलवी ने भाग लिया। अध्यक्ष डीएलएसए कठुआ ने स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व और सामान्य रूप से समाज पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। सचिव डीएलएसए ने “स्वच्छता ईश्वरत्व के बगल में है“ वाक्यांश को उद्धृत करते हुए इस दिन के महत्व पर जोर दिया और सार्वजनिक और निजी स्थानों को साफ रखने में नागरिकों की भागीदारी की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया