जिला पुलिस पुंछ ने डीपीएल में चलाया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान

जम्मू, 2 अक्टूबर (हि.स.)।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत जारी स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पुलिस पुंछ की ओर से आज डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन्स पुंछ में एक व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।

इस अभियान में एसएसपी पुंछ शफकत हुसैन सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर परिसर, सार्वजनिक स्थलों और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में एसएसपी शफकत हुसैन ने कहा कि स्वच्छता जनस्वास्थ्य, सामुदायिक कल्याण और नागरिक जिम्मेदारी का मूल आधार है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे न केवल स्वयं स्वच्छता बनाए रखें, बल्कि ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों में जनता को भी जागरूक करें ताकि सफाई और पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन का रूप दिया जा सके।

यह पहल न केवल स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी और सामुदायिक भागीदारी की भावना को भी मजबूत करती है।

जिला पुलिस पुंछ ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे सक्रिय रूप से इस अभियान में शामिल होकर एक स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित समाज के निर्माण में योगदान दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर