कल होगा विवाह पंचमी,8 दिसंबर से छः मासिक रविवार व्रत आरम्भ : पंडित तरुण झा
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
सहरसा, 05 दिसंबर (हि.स.)।
ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान,डॉ रहमान चौक सहरसा के संस्थापक एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा के अनुसार हर साल मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाया जाता है।
मान्यता है कि इसी दिन मिथिला में सीता स्वयंवर जीतकर भगवान श्री राम ने माता जानकी से विवाह किया था।इस शुभ अवसर पर श्री राम और माता सीता की विशेष पूजा का विधान है।इससे आपके सुख-सौभाग्य में तो बढ़ोतरी होगी ही, साथ ही आपके सारे काम भी सिद्ध होंगे।
मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार इस साल विवाह पंचमी 06 दिसम्बर 2024 को मनाया जाएगा। छह मासिक रविवार व्रत 8 दिसंबर को आरंभ होगा।इस व्रत की महत्ता भी सूर्य से सम्बंधित है और इससे जीवन में कई तरह के लाभ होते हैं।मान्यता है की भगवान दिनकर की कृपा से इस व्रत को करने वाले का काया सदा निरोगी रहता है।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार