दिवेर विजय दिवस महोत्सव साेमवार काे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार आएंगे

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के परिणाम जारी

उदयपुर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के मातृभूमि मेवाड़ के लिए स्वतंत्रता संग्राम में निर्णायक माने जाने वाले दिवेर युद्ध के महत्व को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से प्रताप गौरव केंद्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ के तत्वावधान में चल रहे दिवेर विजय महोत्सव का समापन 7 अक्टूबर, सोमवार को होगा। मुख्य समारोह शाम 5.30 बजे होगा। इसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार होंगे। साथ ही, बड़ी सादड़ी गोपाल आश्रम के पीठाधीश सुदर्शनाचार्य महाराज का सान्निध्य व आशीर्वचन भी प्राप्त होगा। इससे पहले, प्रातः 11 बजे राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता शुरू होगी जिसमें राज्य के सभी संभागों पर श्रेष्ठ रहे 26 प्रतिभागी शामिल होंगे।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रो. बीपी शर्मा ने बताया कि दिवेर युद्ध एक युगान्तरकारी परिवर्तन लाने वाला युद्ध था जिसमें विजय प्राप्त करने के पश्चात अगले दो-तीन वर्षों में मेवाड़ में सभी मुगल थाने समाप्त हो गए। अगले दो दशक से अधिक वर्षों तक समूचे मेवाड़ में शांति रही। इतिहास में महाराणा प्रताप के इस ऐतिहासिक घटनाक्रम को उचित स्थान नहीं मिला, इसलिए इस बारे में सामान्यतौर पर जानकारी का अभाव है। इस महत्वपूर्ण युद्ध में महाराणा प्रताप की विजय के इतिहास को जनमानस तक पहुंचाने एवं महाराणा प्रताप के संघर्ष को स्मरण करने के लिए दिवेर विजय महोत्सव मनाने के निर्णय किया गया। दिवेर विजय का दिन विजयदशमी था, चूंकि उस दिन पारम्परिक कार्यक्रमों की विविधता रहती है, इसलिए इसके उपलक्ष्य में इस वर्ष 7 अक्टूबर को दिवेर विजय महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम रखा गया है।

महोत्सव के संयोजक सुभाष भार्गव ने बताया कि महोत्सव के तहत स्कूल शिक्षा, कॉलेज शिक्षा, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सहयोग से पूरे राज्य में भाषण व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विद्यालयों-महाविद्यालयों में व्याख्यानमालाएं भी हुईं। पहली बार इस विषय को लेकर 29 सितम्बर को राज्यव्यापी ऑनलाइन ओपन बुक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें राज्य भर के ढाई हजार से अधिक विद्यालयों के 32 हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगिताएं अलग-अलग कक्षा स्तर पर हुईं। उदयपुर शहर स्तर पर 27 सितम्बर को चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

राज्य स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शिक्षण संस्थान, जिला स्तर और संभाग स्तर के चरण रखे गए। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का चरण 5 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता के लिए पुराने सात संभाग को आधार बनाया गया। हर संभाग से प्रथम-द्वितीय-तृतीय श्रेष्ठ प्रतिभागियों को चुना गया है। ऐसे कुल 23 प्रतिभागियों को उदयपुर बुलाया गया है जो 7 अक्टूबर को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। फाइनल में पहुंचने वाले प्रतिभागियों के आने-जाने-ठहरने की व्यवस्था यहीं पर की गई है।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि गत 5 सितम्बर को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा पोस्टर विमोचन के साथ ही कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारम्भ हुआ था। इस महोत्सव के दौरान जन-जन तक दिवेर विजय के इतिहास को पहुंचाने का अवसर मिला। विशेष रूप से नई पीढ़ी तक मेवाड़ का इतिहास पहुंचा है। ऑनलाइन ओपन बुक प्रश्नोत्तरी से जुड़े 32 हजार से अधिक विद्यार्थियों तक मेवाड़ के इतिहास की कई बातें पहुंची हैं, जो कहीं न कहीं मेवाड़ के शौर्यपूर्ण इतिहास से प्रेरणा लेने का अवसर बनी है। उन्होंने बताया कि हर प्रतियोगिता अलग-अलग वर्ग में हुई है। हर वर्ग में विजेताओं को पुरस्कार और प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

संभाग स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विजेता 26 प्रतिभागी

प्रशांत कौशिक(राजकीय महाविद्यालय, हिंडौन सिटी, करौली)

पीयूष द्विवेदी(राजकीय महाविद्यालय सिरोही)

वैष्णवी शर्मा(जानकी देवी बजाज महा विद्यालय)

मेघना पारीक (राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरु)

पंकज सिंह (राजकीय महाविद्यालय जयपुर)

ईशान अवस्थी (राजकीय महाविद्यालय जयपुर)

कन्हैया लाल तेली (सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय)

सुरेश कुमार(राजकीय महाविद्याल सिरोही)

अनुरंजनी जोधा (राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर)

कुमकुम शर्मा (राजकीय कन्या महाविद्यालय तिंवरी मथानिया)

भाग्यश्री हाडा(जानकी देवी बजाज महाविद्यालय, कोटा)

अक्षरा गौतम(राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी)

अनूप यादव(राजकीय वाणिज्य महाविधालय अलवर)

मोनिका (पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर)

यशपाल सिंह (परिष्कार कॉलेज ऑफ़ ग्लोबल एक्सीलेंस ऑटोनोमस, जयपुर)

दीपिका खिची(सेठ मुरलीधर मानसिंगका गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज,भीलवाड़ा)

अंजली गांछा (मीरा कन्या महाविद्यालय,उदयपुर)

मनस्वी(राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर)

फोजिया कौसर (सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय महाविद्यालय नाथद्वारा)

कविता कुमारी (राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़)

कुमकुम राठौड़ (महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर)

अंजली (राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर)

मुकेश रावत(सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर)

माधुरी उपाध्याय (राजकीय विधि महाविद्यालय, चूरू)

कुनाल शर्मा(गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कोटा)

नन्दिनी सिंह(महारानी श्री जया राजकीय महाविद्यालय, भरतपुर)

ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12)

प्रथम - अवनी शर्मा व लाल सिंह राठौड़

द्वितीय - मेहुल कुमार व जगदीश चौधरी

तृतीय - भरत नागर व विजेंद्र सिंह

प्रोत्साहन पुरुस्कार - कनिका गोचर, जया नागर, शिवन्या शर्मा व श्रेया शर्मा

निबंध प्रतियोगिता के परिणाम

प्रथम -अजय नागदा (उदयपुर)

द्वितीय - प्रियंका कुंवर राठौड़ (भीण्डर)

तृतीय - जयेश खटीक (पलाना, मावली, उदयपुर)

प्रोत्साहन पुरस्कार - खुशबु बगेरिया (बांदीकुई, दौसा) व मनीषा कुमावत (धोइन्दा, राजसमंद)

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर