उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड से सम्मानित
- Admin Admin
- Oct 09, 2024
जयपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बुधवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल ऑफ दी मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सितम्बर माह 2024 का कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार जिला पूर्व के कांस्टेबल राहुल कुमार थाना रामनगरिया ने जयपुर शहर में चेन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपिताें की तकनीकी विश्लेषण कर गिरफ्तार करवाने में सराहनीय कार्य किया।
जिला पश्चिम के कांस्टेबल बाबूलाल चौपडा पुलिस थाना करधनी ने पीड़िता के घर पर अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर गहने व नगदी चोरी कर ले जाने के प्रकरण में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अथक परिश्रम करते हुए कड़ी से कड़ी जोड़कर वारदात का खुलासा करते हुए आरोपित सादिक उर्फ जाहिद उर्फ चिंटी को दस्तयाब करवाने में अहम भूमिका निभायी। जिला उत्तर के कांस्टेबल ओमप्रकाश पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर द्वारा 17 सितम्बर को थाना क्षेत्र में सुनसान स्थान पर अज्ञात लाश मिलने पर, आने-जाने वालों रास्तो पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चौक कर सीसीटीवी फुटेज व संकलित आसूचना से आरोपित रफीक अहमद उर्फ सोनू को गिरफ्तार कराने का सराहनीय कार्य किया। जिला दक्षिण के कांस्टेबल दामोदर पुलिस थाना मानसरोवर ने थाना क्षेत्र में परिवादी को बंधक बनाकर खातों में रुपये ट्रांसफर करवाने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। वाहन चोरी के प्रकरण का खुलासा कर 7 मोटरसाईकिल व एक एक्टिवा वाहन बरामद कर दो आरोपिताें को गिरफ्तार करवाया। चैन स्नैचिंग वारदात के खुलासे में विशेष सराहनीय कार्य किया। महिला कांस्टेबल मनीषा यातायात शाखा पश्चिम ने चौमू कस्बा में चलती बारिस में एक्सीडेन्ट को रोकने के लिए स्वयं द्वारा रोड़ी पत्थर डालकर खड्डों को भरा जाकर यातायात को सुचारू रूप से संचालन करवाने का सराहनीय कार्य किया है। वहीं कांस्टेबल भोम सिंह सम्पदा अधिकारी, आयुक्तालय जयपुर कार्यालय परिसर के रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था व सफाई व्यवस्था को स्वयं के मेहनत से उत्कृष्ट रूप में बनाये रखने में अहम भूमिका निभायी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश