अमृतसर| श्रीराम आश्रम पब्लिक स्कूल, द मॉल, अमृतसर में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एथलेटिक्स कार्निवाल का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रिं. विनोदिता सांख्यान के द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल और खेल विशेषज्ञों का स्वागत किया। कक्षा तीसरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने विभिन्न खेलो सैक रेस, लेमन रेस, जंपिंग-विद-हर्डल्स, हूला-हूप, बेलेसिंग अ बुक, पुश अप, सिट अप, रोप स्किपिंग, बॉल एंड बकेट इत्यादि खेलों में अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। विजेता विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिए गए। स्कूल के अध्यक्ष बलबीर बजाज ने विद्यार्थियों को एथलेटिक्स कार्निवल की सफलता पर बधाई दी।



